पंचकूलाःपंचकूलासे एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला एक लड़की और एक युवक को पीट रही है. मामला पंचकूला के सेक्टर - 5 के पार्क का बताया जा रहा है. इस पार्क में एक लड़का और लड़की घूम रहे थे, तभी मौके पर लड़की के परिवार वालों ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया.
लड़का-लड़की की पार्क में पिटाई
उनको यूं पार्क में देखकर लड़की के परिजनों का दिमाग भन्ना गया. उन्होने पार्क में ही लड़की और लड़के की पिटाई शुरू कर दी. परिजनों ने पार्क में ही लड़की और लड़के की जमकर धुनाई की. उनको पिटता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.