पंचकूला:हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी हरियाणा से 525 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अगर बात पंचकूला की करें तो शुक्रवार को पंचकूला से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
15 नए कोरोना मरीजों में से 9 मरीज पंचकूला, 5 मुंबई और 1 मरीज पंजाब का रहने वाला है. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि इसमें से 6 दूसरे मरीजों के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर 6 में एक व्यक्ति एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसके बाद उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. कोरोना मरीज की 71 साल की मां, 74 साल के पिता, पत्नी और बेटा भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसी तरह सेक्टर 9 में संक्रमित एक व्यक्ति की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा मुंबई से आए एक मां और दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित मिली हैं. ये तीनों सूद भवन सेक्टर 10 में क्वारंटीन थी. सीएमओ ने बताया कि कालका के टिपरा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चे, पिंजौर के मढ़ांवाला में एक मरीज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.