पंचकूला:जिले के अभयपुर में बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाले कलयुगी बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को गिरफ्तार किए आरोपी बाप को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी बाप को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बता दें कि बुधवार को एक मामला सामने आया था. जिसमें एक कलयुगी बाप ने अपनी बेटी के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया. जिसके चलते उसकी बेटी गर्भवती हो गई. जब उसकी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपने मां को यह बात बताई.
पंचकूला: बेटी से रेप के आरोपी पिता को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जिसके बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गई. अस्पताल में पता चला कि इस बच्ची के पेट में 9 माह का बच्चा पल रहा था. जिसके बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इस संबंध में जांच अधिकारी रीटा ने बताया कि उन्हें अस्पताल से खबर मिली कि एक बच्ची के साथ गलत काम हुआ है. जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता ही इसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से कुछ ऐसी यादें लेकर बिहार रवाना हुए दृष्टिहीन बच्चे