चंडीगढ़: देशभर में आज किसानों ने राज्यपाल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया. इस कार्यक्रम के तहत पंचकूला से नाडा साहिब गुरुद्वारा (Panchkula Nada Sahib Gurdwara) में हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya Governor Haryana) को ज्ञापन सौपेंगें.
किसान आंदोलन को लेकर सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान (Sombir Sangwan Independent MLA) भी किसानों के इस कार्यक्रम में शामिल हुए. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि राजभवन तक पैदल मार्च किया जाएगा. इसकी पूरी रणनीति भी तय हो चुकी है. सोमवीर सांगवान ने कहा कि सरकार बातचीत की बात करती है. मगर बातचीत क्यों नहीं करती? बातचीत के लिए किसान तैयार हैं.