पंचकूला: हरियाणा ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के सैंकड़ो कार्यकर्ता पंचकूला से चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधान सभा घेराव के लिए निकले, लेकिन प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक लिया.
जिसके बाद ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संघठन का 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ रवाना हुआ.
किसानों का 'हल्ला बोल', मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - पंचकूला
हरियाणा ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया.
ये हैं मांगें
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य बलबीर सिंह ने बताया कि किसान खेत मजदूर अपनी मांगों को लेकर पंचकूला से चंडीगढ़ विधानसभा घेराव के लिए निकले थे. जहां उन्हें पुलिस ने रोक लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि किसानों के कर्ज माफ किए जायें, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए, राज्य सरकार 6 हजार रुपये प्रति महीना किसानों को आर्थिक सहायता दे, बुढ़ापा विधवा और विकलांग पेंशन 5 हजार रुपये प्रति महीना की जाए और खेत मजदूरों, छोटे किसानों, ग्रामीण दस्तकारों को पूरे साल रोजगार और 600 रुपये दिहाड़ी दी जाए. उन्होंने कहा कि इसके अलावा फसल खराबी पर 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, सिचाई और बिजली का सही इंतजाम और फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण की मांग सरकार से कर रहे हैं.