पंचकूला:बुधवार को पंचकूला में धान की खरीद नहीं होने पर किसानों ने अनाज मंडी में जमकर प्रदर्शन किया और बरवाला व रायपुर रानी की अनाज मंडियों में ताला जड़ दिया. इस दौरान धान की खरीद नहीं होने के विरोध में किसानों ने बीजेपी और जेजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने आरोप लगाया कि वे कई दिनों से अनाज मंडी में धान लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद नहीं की जा रही है.
किसानों का कहना है कि उन्हें गेट पास का मैसेज देकर अनाज मंडी में बुलाया गया था कि वे धान बेचने के लिए आएं, लेकिन किसानों के पहुंचने पर अभी तक भी धान की कोई खरीद शुरू नहीं की गई है. हजारों क्विंटल धान की फसल खुले में अनाजमंडी के अंदर पड़ी है.