पंचकूला: भारतीय किसान यूनियन के किसान अपनी मांगों को लेकर पंचकूला में भारी संख्या में एकत्रित हुए और विधानसभा घेराव के लिए निकले, लेकिन पंचकूला पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को रोक दिया. वहीं पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे.
इसी दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और उसके बाद भी प्रदर्शनकारी किसान नहीं माने और आगे बढ़ने लगे, जिसके चलते पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया.
हरियाणा विधानसभा का घेराव करने निकले सैकड़ों किसान, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: पहले दिन की कार्यवाही हुई स्थगित, ये है आगे का शेड्यूल
हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन पंचकूला में भारी संख्या में हरियाणा किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान विधानसभा घेराव लिए निकले थे, लेकिन भारी पुलिस बल ने किसानों को हिरासत में ले लिया. बैरिकेडिंग को तोड़कर किसान आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने किसानों को रोका और इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच में धक्का-मुक्की भी हुई.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सेक्रेटरी हरपाल सिंह ने बताया कि किसानों की मांग है कि धान घोटाले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. साथ ही आयात को लेकर जो डोनाल्ड ट्रंप के साथ छूट की बात सरकार कर रही है वो बात ना की जाए. किसानों को कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप के साथ छूट की बात सरकार के साथ हुई तो किसान बर्बाद हो जाएगा.