हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में नकली सीबीआई अफसर गिरफ्तार, कोठी मालिक को डराकर मांग रहा था पैसा - panchkula latest news

पंचकूला में एक नकली सीबीआई अफसर गिरफ्तार (Fake CBI officer arrested in Panchkula) किया गया है. गिरफ्तार आरोपी कोठी मालिक को डरा धमकाकर रुपये एंठने की कोशिश कर रहा था.

Fake CBI officer arrested in Panchkula
पंचकूला में नकली सीबीआई अफसर गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2022, 11:01 PM IST

पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में नकली सीबीआई अफसर गिरफ्तार (Fake CBI officer arrested in Panchkula) किया गया है, जबिक उसका एक साथी फरार हो गया है. ये नकली सीबीआई ऑफिसर सेक्टर 2 की एक कोठी को खाली कराने पहुंचा था. आरोपी की सूचना कोठी मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद इसकी सच्चाई पता चली. आरोपी और उसके साथी ने मकान मालिक को धमकाकर रकम वसूलने की भी कोशिश की.

मकान मालिक ने बताया की उसके घर में दो लोग घुसे थे जो अपने आप को सीबीआई के अधिकारी (Fake CBI Officer in Panchkula) बताकर उन्हें डरा-धमकाकर रुपयों की डिमांड कर रहे थे. मकान मालिक ने बताया कि उन पर शक हो जाने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के कोठी पहुंचते ही उसका साथी फरार हो गया जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मकान मालिक की शिकायत पर पंचकूला के सेक्टर-5 थाने की पुलिस दोनों युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

मकान मालिक ने दोनों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है. सेक्टर 5 थाने के एसएचओ ने पकड़े आरोपी का असली नाम दानिश इकबाल बताया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है. सेक्टर-2 में रहने वाले बब्बन जैदी ने बताया कि सुबह दो शख्स CBI अफसर बनकर उनकी कोठी पहुंचे. घर में घुसने के बाद दोनों कई घंटे तक उन पर रौब झाड़कर पूछताछ करते रहे. दोनों ने कोठी में मौजूद उनके बच्चों के साथ-साथ घर का वीडियो भी बनाया.

गिरफ्तार नकली सीबीआई अफसर से पुलिस पूछताछ कर रही है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बहनों के साथ कोठी को लेकर अदालत में केस चल रहा है. इसी के चलते आरोपी उनके घर में घुसा और कोठी खाली करवाने को कहने लगा. आरोपी ने शिकायतकर्ता पर कोठी खाली करने का दबाव बनाया और उन्हें डराया कि उनको किसी केस में फंसा देगा. जब उन्हें आरोपी पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें- नूंह में टोल प्वाइंट पर फर्जी प्रिंटिंग पर्ची मामला, विजिलेंस ने PWD नूंह के जेई सहित 2 दबोचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details