पंचकूला में एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एक्सटेंशन लेक्चरर्स नियमित करने और जॉब सिक्योरिटी, बकाया एरियर देने, स्टेट लेवल की सीनियोरिटी बनाई जाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की. लेक्चरर्स के प्रदर्शन को देखते हुए पंचकूला पुलिस ने सेक्टर 5 धरना स्थल पर धारा 144 लागू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर माता मनसा देवी थाने ले जाया गया. सेक्टर 5 धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने हिरासत में लिए जाने के बाद एमडीसी में धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने हिरासत में लिए गए लेक्चरर को छोड़ने की मांग की. प्रशासन ने एक्सटेंशन लेक्चरर्स को मांगों को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे सीपीएस राजेश खुल्लर से बातचीत करवाने की बात कही. एक्सटेंशन लेक्चरर्स अभी भी धरने पर बैठे हैं.