हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: भारी बारिश में भी डटे रहे एक्सटेंशनल लेक्चरार, अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - haryana news in hindi

हरियाणा में एक्सटेंशनल लेक्चरार एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन (Extended lecturer protest in Panchkula) जारी है. जिसके चलते एक्सटेंशनल लेक्चरार ने चंडीगढ़ सीएम आवास के लिए कूच किया. लेकिन चंडगीढ़ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर भारी बारिश में भी सभी लेक्चरार का प्रदर्शन जारी रहा.

Extended lecturer protest in Panchkula
पंचकूला: भारी बारिश में भी डटे रहे एक्सटेंशनल लेक्चरार, अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 9, 2022, 8:42 PM IST

पंचकूला:हरियाणा में एक्सटेंशनल लेक्चरार अपनी मांगों को लेकर लगातार पंचकूला के सेक्टर 5 धरना स्थल प्रदर्शन (Extended lecturer protest in Panchkula) कर रहे हैं. इसी के चलते रविवार को एक्सटेंशनल लेक्चरार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर पंचकूला से चंडीगढ़ सीएम आवास के लिए कूच कर दिया. हालांकि पंचकूला-चंडीगढ बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर पर ही रोक लिया. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने भारी बारिश में खड़े होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

हरियाणा के एक्सटेंशनल लेक्चरार लंबे समय से सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. एक्सटेंशनल लेक्चरार की मांग (Extended lecturer demand) है कि उन्हें विभाग में समायोजित किया जाए और इसके साथ ही जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए. जिसको लेकर आज भारी संख्या में एक्सटेंशनल लेक्चरार अपनी मांगों को लेकर पंचकूला धरना स्थल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. लेकिन पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर ही रोक लिया.

भारी बारिश में भी डटे रहे एक्सटेंशनल लेक्चरार, अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-भाकियू ने मास्क को लेकर चालान काटने का किया विरोध, चालान बंद नहीं करने पर किसान करेंगे आंदोलन

एक्सटेंशनल लेक्चरार एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर कुमार ने बताया कि बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ईश्वर कुमार ने बताया कि वो पिछले दो साल से लगातार रोजगार सुरक्षा की मांग उठा रहे हैं और हरियाणा सरकार के कई अधिकारियों से इस मामले को लेकर बातचीत भी हो चुकी है. इस मांग को लेकर एक कमेटी भी बनाई गई थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ईश्वर ने कहा कि हमें 58 साल तक रोजगार सुरक्षा के तहत रेगुलर किया जाए और महंगाई भत्ता दिया जाए. हरियाणा के 2 हजार एक्सटेंशनल लेक्चरार को रेगुलर करते हुए जॉब सुरक्षा देने की मांग की. साथ ही बताया कि इससे पहले उन्होंने समान काम समान वेतन की लड़ाई लड़ी थी और यह उनकी आखिरी लड़ाई है. इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द मांगें पूरा करने की गुहार लगाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details