पंचकूला:रीढ़ की हड्डी की समस्याएं और बिना चीर फाड़ के ऑपरेशन की तकनीकों संबंधी जागरुकता पैदा करने के लिए पंचकूला के एक निजी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर ने पत्रकारों को संबोधित किया. न्यूरो सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अनिल ढींगरा ने बताया कि 20 से 30 वर्ष की उम्र का देश का हर पांचवां नौजवान रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित है.
उन्होंने बताया कि ये समस्या पहले बुजुर्गों में देखी जाती थी, लेकिन बीते समय के दौरान नौजवानों में रीढ़ की हड्डी की समस्याओं में 60 प्रतिशत इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि नौजवानों की जीवन शैली में बदलाव, अधिक वजन, विटामिन-डी, बी-12 कैल्शियम और प्रोटीन की कमी नौजवानों में इस समस्या का मुख्य कारण है.