पंचकूला:कोरोना वायरस के खौफ के बीच देश के लोगों को अब बर्ड फ्लू का डर सताने लगा है. देश के कई प्रदेशों जैसे हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू से लाखों पक्षियों की मौत अब तक हो चुकी है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है. बर्ड फ्लू का सबसे ज्यादा असर पंचकूला में देखने को मिल रहा है. जहां अब तक बर्ड फ्लू से लाखों मुर्गियों और दूसरे पक्षियों की मौत हो चुकी है.
पंचकूला में बर्ड फ्लू की दस्तक
पंचकूला के बरवाला, रायपुर रानी और कोट में स्थित पोल्ट्री फार्म से जो सैंपल भोपाल भेजे गए थे, उनमें से 2 की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव मिली है. पंचकूला के पोल्ट्री फार्म में मरी इन मुर्गियों में इन्फ्लूएंजा एवियन- H5N8 वायरस पाया गया है.
भोपाल से पहले हरियाणा सरकार ने मुर्गियों के 75 सैंपल जालंधर (पंजाब) लैब में भेजे थे. जब जालंधर लैब इस बात का पता नहीं लगा सकी तो फिर सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए. जहां 3 में से 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पंचकूला में मारी जाएंगी 1 लाख 66 हजार मुर्गियां
पंचकूला के जिस पोल्ट्री फार्म से मुर्गों की रिपोर्ट बर्ड फ्लू से संक्रमित मिली है. वहां से एक किलोमीटर के दायरे में 5 पोल्ट्री फार्मों के 1 लाख 66 हजार 228 मुर्गे-मुर्गियां कों मारा जाएगा.
इन मुर्गे-मुर्गियों के शवों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में दफनाया जाएगा और वहां दवाई छिड़की जाएगी, इसके साथ ही विभाग 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली पोल्ट्री फॉर्म्स पर निगरानी रखेगा.