पंचकूला: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. इस बार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार बोझ नहीं डाला है. प्रदेश के करीब 68 लाख बिजली उपभोक्ता इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए भी बिजली के दाम कम किए गए हैं.
बता दें कि प्रदेश में बिजली के बिल नहीं बढ़ेंगे. हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर आर्डर पर अपना ये फैसला सुनाया है. बिजली विभाग ने एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली सस्ती करने का फैसला किया है.