हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, नहीं बढ़ेंगे दाम - haryana electricity price not increase

हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने इस बार बिजली के बिल नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. कमीशन ने एग्रो इंडस्ट्रीज उपभोक्ताओं को भी बिजली के बिल में छूट दी है.

Electricity bill prices will not increase in Haryana
Electricity bill prices will not increase in Haryana

By

Published : Jun 8, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:19 PM IST

पंचकूला: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. इस बार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार बोझ नहीं डाला है. प्रदेश के करीब 68 लाख बिजली उपभोक्ता इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए भी बिजली के दाम कम किए गए हैं.

बता दें कि प्रदेश में बिजली के बिल नहीं बढ़ेंगे. हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर आर्डर पर अपना ये फैसला सुनाया है. बिजली विभाग ने एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली सस्ती करने का फैसला किया है.

पहले एग्रो इंडस्ट्रीज उपभोक्ताओं को 6 रुपये 70 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था, लेकिन अब इनको 4 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेंगी. हरियाणा इस समय 67 लाख 98 हजार 55 बिजली उपभोक्ता है.

गौरतलब है कि हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने एआरआर आर्डर पर 1 जून को ही हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसे 8 जून से जारी किया गया है.

ये भी जानें-हरियाणा और पाकिस्तान से जुड़ा है एटलस साइकिल का इतिहास, 1951 में ऐसे हुई थी शुरूआत

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details