पंचकूला:इंडस्ट्रियल प्लॉट आंवटन मामले में पंचकूला स्थित ईडी की कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. ईडी कोर्ट ने ये नोटिस पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 22 लोगों को जारी किया है. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.
हाल ही में ईडी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया है. इस मामले में ईडी ने राज्य सतर्कता ब्यूरो (हरियाणा) की तरफ से 19 दिसंबर, 2015 को दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी.
ये भी पढे़ं-पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट केस में पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बता दें, 2013 में हुड्डा सरकार के दौरान पंचकूला में 14 इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 21 लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA) के तहत मुकदमा दायर किया है.
आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने 14 इंडस्ट्रियल प्लॉट का आवंटन अपने अपरिचितों को 2013 में किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 22 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.
ये भी पढे़ं-ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव