हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ेंगे उद्योग-धंधे ! उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में किया उद्योग भवन का शिलान्यास - Dushyant Chautala news today

हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने लिए सरकार ने पंचकूला में एक उद्योग भवन बनाने जा रही है. इस भवन में सभी अधिकारी और उद्योग से जुड़े लोग एक ही छत के नीचे बैठकर बात करेंगे. साथ ही हरियाणा के विकास के लिए नीति तैयार करेंगे.

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala

By

Published : Feb 7, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 1:58 PM IST

पंचकूला:हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर-1 एमडीसी में उद्योग भवन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उद्योग भवन को हरियाणा के उद्योगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया.

इज ऑफ डूइंग बिजनेस

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से दुनियाभर में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए "इज ऑफ डूइंग बिजनेस" को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाती है, उसी तरह से पंचकूला के अंदर हरियाणा के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाया जाएगा.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में किया उद्योग भवन का शिलान्यास

पंचकूला के उद्योग भवन के शिलान्यास को हरियाणा के उद्योगों के लिए दुष्यंत चौटाला ने बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इस वन स्टॉप सेंटर में प्रदेश के सभी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां तैयार की जाएंगी. जहां एक छत के नीचे तमाम अधिकारी होंगे और यहीं पर प्रदेश के उद्योगपति अपनी समस्याएं और सुझाव भी दे सकेंगे, जिससे उद्योगों को नई दिशा और बढ़ावा मिल सकेगा.

एग्री फार्मिंग उद्योग की जरूरत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई परियोजनाओं की शुरुआत की गई है. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चार अलग-अलग पॉलिसी तैयार की गई हैं. खासतौर पर एग्री फार्मिंग उद्योगों की बहुत जरूरत है. उद्योग में एक नया कदम होगा कि जब किसान भी उद्योग के साथ जुड़ सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के उद्योगों के बारे में कहा कि हरियाणा प्रदेश एकलौता प्रदेश है जो जीएसटी डाटा के अनुसार आज भी 30% ग्रोथ पर है. देश के कई बड़े उद्योगपति हरियाणा में अपना उद्योग शुरू करना चाहते हैं और जल्दी एक बड़ी कंपनी हरियाणा में उद्योग शुरू करेंगी. वहीं दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि दिल्ली बदलाव की ओर है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details