पंचकूला: महिला थाने की दिवार तोड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक नशे में गाड़ी चला रहा था तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह युवक की गाड़ी महिला थाने की दिवार से टकरा गई. गाड़ी के टकराने से महिला थाने की दिवार टूट गई. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात का है जब एक युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. तेज रफ्तार होने के कारण युवक का संतुलन गाड़ी पर से खत्म हो गया और गाड़ी पहले बिजली के खंभे से टकराई और उसके बाद महिला थाने की दीवार को तोड़ते हुए थाने के अंदर घुस गई. पुलिस ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे के समय कोई पुलिस कर्मी या अन्य व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान सोनू के रुप में हुई है.