पंचकूला:हरियाणा में 45 नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुनावों से पहले अध्यक्ष पद के आरक्षण के लिए मंगलवार को ड्रा निकाले गए. इनमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए नौ सीटें हैं, जिनमें तीन महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. बता दें कि हरियाणा में 45 नगर परिषद व नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं. अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. मंगलवार को अध्यक्ष पद के आरक्षण के लिए ड्रा निकाले गए.
शहरी निकाय विभाग महानिदेशक के कार्यालय में निकाला ड्रा
पिछड़ा वर्ग की चार सीटों में दो महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं, जबकि सामान्य वर्ग की दस सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. आज पंचकूला में शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक के कार्यालय में ड्रा के जरिये अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित सीटों का चयन किया गया.
हरियाणा में पहली बार सभी नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अध्यक्षों का चुनाव सीधे मतदाता करेंगे. चुने गए अनुसूचित जाति श्रेणी से पलवल में पुरूष उम्मीदवार, सोहना में महिला, सिरसा में पुरूष, फतेहाबाद में पुरूष, चीका में महिला उम्मीदवार, ऐलनाबाद में पुरूष, राजौंद में पुरूष, महम में महिला और असंध में पुरूष उम्मीदवार होगा.