पंचकूला: सेक्टर-5 में धरना स्थल पर सहायक ड्राफ्ट्समैन करीब 10 दिन से धरने पर बैठे हैं. इनमें से 5 ड्राफ्ट्समैनों ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरु कर दिया है. ये ड्राफ्ट्समैन पिछले 5 साल से नियुक्ति की राह देख रहे हैं.
आमरण अनशन पर बैठे ड्राफ्ट्समैन HSSC के तहत हुई थी भर्ती
सहायक ड्राफ्ट्समैन के प्रदेश अध्यक्ष छत्रपाल ने बताया कि 9 जून 2014 को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने शिक्षा के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 81 सहायक ट्रक मैनू की चयन सूची जारी की थी. लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी विभाग ने 81 सहायक ड्राफ्ट्समैन को नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं दिए हैं.
10 दिन से बैठे धरने पर ड्राफ्ट्समैन
धरने पर बैठे ड्राफ्ट्समैन की सारी योग्यताएं हरियाणा के सरकारी शिक्षण संस्थाओं से हैं. ड्राफ्ट्समैन का चयन सेलेक्शन प्रक्रिया के अनुरूप किया गया था, लेकिन पता नहीं क्यों आज तक विभाग द्वारा नियुक्ति नहीं दी गई? उनका कहना है कि अपनी मांग पूरी करने को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं.
5 सदस्यों ने शुरू किया आमरण अनशन
फिलहाल पंचकूला में चल रहा धरना पिछले 5 सालों में किया गया चौथा धरना है. लेकिन सरकार और विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते सहायक ड्राफ्ट्समैन का धरना अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में तब्दील हो गया. धरना स्थल पर 5 सदस्य आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. जब तक नियुक्ति की मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा.