पंचकूला: सेक्टर-6 के नागरिक में डॉक्टर द्वारा ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने पंचकूला स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है. साथ ही इस मामले को लेकर गठित कमेटी ने दोनों पक्षों को पीएमओ कार्यालय में बुलाया. नर्स के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पंचकूला अस्पताल की जांच कमेटी जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार कोरोना के मरीजों के लिए बनाए आइसोलेशन वार्ड में शनिवार रात स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान एक मनोरोग डॉक्टर राउंड पर आए और नर्स के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिस वार्ड में डॉक्टर नर्स के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, उस वक्त में वार्ड में कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं था.
महिला आयोग ने मांगा जवाब
स्टाफ नर्स की ओर से दी गई शिकायत में डॉक्टर पर शराब के नशे में धुत होने के आरोप भी लगाए गए हैं. मामले की जांच के लिए जब पीएमओ और आरएमओ मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया. नर्स की ओर से दी गई लिखित शिकायत पर पीएमओ ने डॉक्टर्स की जांच कमेटी बनाई है. अब ये मामला हरियाणा महिला आयोग में पहुंच गया है.
वहीं मामले को लेकर जब नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से बनाई गई कमेटी ने मामले को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है और डीजी हेल्थ ने डॉक्टर का तबादला कर डॉक्टर के खिलाफ एडमिनिस्ट्रेटिव एक्शन ले लिया है. साथ ही सीएमओ ने बताया कि महिला आयोग की ओर से मामले में संज्ञान लेने पर महिला आयोग को जल्द ही नागरिक अस्पताल की ओर से बनाई गई रिपोर्ट महिला आयोग को भेज दी जाएगी.
आइसोलेशन वार्ड में छेड़छाड़ करने पर स्टाफ नर्सों ने डॉक्टर को जमकर कूटा, देखें वीडियो पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं मौके पर मोर्चा संभालने पहुंचे सेक्टर-5 थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि उन्हें अस्पताल में मारपीट और हंगामे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले में एक अस्पताल की नर्स ने अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं और शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में जांच के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-एप्पल कंपनी भारत में आई तो उसे हरियाणा में लाने का करेंगे प्रयास- दुष्यंत चौटाला
नर्स के साथ हुई इस छेड़छाड़ को लेकर नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन में काफी रोष है. उनका कहना है कि जब तक नर्स को न्याय नहीं मिल जाता वो प्रदर्शन करती रहेंगी. साथ ही नर्स ने छेड़खानी का विरोध जताते हुए कहा कि नर्स के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट भी की है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने में लगा है. इस घटना ने नाराज नर्स ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.