हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने बच्ची के साथ की छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - पंचकूला बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिस

पंचकूला से एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

panchkula police station
panchkula police station

By

Published : Dec 10, 2019, 10:03 PM IST

पंचकूला: महिला थाने में एक नाबालिक बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. मामला रायपुर रानी ब्लॉक के गांव टोडा का है, जहां बच्ची के साथ छेड़छाड़ को अंजाम दिया गया.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरएमपी डॉक्टर ने नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत की है. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी आरएमपी डॉक्टर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पीड़ित बच्ची के 164 के बयान भी दर्ज करवा लिए गए है.

डॉक्टर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

पुलिस मुताबिक आरोपी डॉक्टर बच्ची के गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने बच्ची के साथ उस समय छेड़छाड़ किए जब बच्ची आरोपी डॉक्टर के पास बुखार की दवाई लेने गई थी. महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने कहा कि आरोपी फिलहाल गिरफ्त से बाहर है जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढे़ं:-प्रेमिका और कैब चालक की गोली मारकर की हत्या, गुजरात से धरा गया नेशनल अवॉर्डी बॉडी बिल्डर

अंकुश लागने में नाकाम पुलिस

आपको बता दें कि बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आते रहे हैं. वहीं पुलिस भी इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने पर लगातार नाकाम साबित होती आ रही है.

ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने कार्रवाई कर मेडिकल स्टोर से बरामद की नशीली दवा और सिरप

ABOUT THE AUTHOR

...view details