पंचकूला: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय मुखिया/ प्रभारी को कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढे़ं-कोरोना की दूसरी लहर! पानीपत में जीवीएम स्कूल में एक ही कक्षा के 8 बच्चे संक्रमित
जारी किए गए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि कक्षा पहली से 8वीं-9वीं के साथ 11वीं की सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षाएं 26 मार्च 2021 से आरंभ हो रही है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किए हैं.
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी पत्र ये भी पढे़ं-हरियाणा सरकार के कई अधिकारी आए कोरोना की चपेट में, मुख्य सचिव विजय वर्धन भी कोरोना पॉजिटिव
- 1. विद्यालय का समय सुबह 9:30 से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा.
- 2. सिर्फ वही विद्यार्थी विद्यालय में आएंगे जिनकी परीक्षा होगी.
- 3. कक्षा 9वीं और 11वीं का कोई विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विद्यालय अपने स्तर पर परीक्षा लेने की व्यवस्था करे.
- 4. यदि कक्षा पहली और दूसरी के किसी विद्यार्थी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं और उसके अभिभावकों की ऑफलाइन परीक्षा के लिए अनुमति होने पर भी उस विद्यार्थी को विद्यालय ना बुलाकर अध्यापक अपने स्तर पर टेलिफोनिकली परीक्षा ले.
- 5. कक्षा 9वी और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए एक अलग कक्षा की व्यवस्था की जाए जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएं.
ये पढ़ें-चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद