हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में बदमाशों का कहर, रास्ता रोक कर बदमाशों ने छीनी हीरे की अंगूठी और चेन - पंचकूला युवक से लूटी हीरे की अंगूठी

पंचकूला में लूट की वारदातें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं. देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का रास्ते में रोककर उससे हीरे की अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया.

diamond ring loot in panchkula
diamond ring loot in panchkula

By

Published : Nov 26, 2019, 1:15 PM IST

पंचकूला: एक ओर सरकार और प्रशासन प्रदेश को क्राइम मुक्त करने की दुहाई दे रहे हैं लेकिन हालात बिल्कुल भी ऐसे नहीं है. बात अगर चंडीगढ़ से सटे पंचकूला शहर की करें तो यहां देर रात लोगों का निकलना खतरे से खाली नहीं है. लुटेरे सरेराह चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

देर रात युवक से लूट

पंचकूला सेक्टर -15 में देर रात करीब दो बजे एक युवक स्कूटर पर सवार होकर जार रहा था. तभी दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए और चाकू की नोक पर हीरे की अंगूठी और सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए. युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

बाइक सवार बदमाशों ने की लूट

चौकी इंचार्ज हरेंद्र ने बताया कि सेक्टर-15 निवासी रविंद्र रात करीब दो बजे कालका से अपने घर जा रहा था. जब वो सेक्टर 9, 10, 15 और 16 के चौक से सेक्टर-15 की ओर मुड़े, इसी दौरान दो बदमाशों ने उनके आगे अपनी बाइक लगा दी. उनमें से एक आरोपी ने चाकू निकाल पर पीड़ित रविंदर पर तान दी.

ये भी पढ़ें:- फतेहाबाद में एक के बाद एक जिंदगी छीन रहा नशा, लगातार लोग हो रहे शिकार, रिपोर्ट

उसके बाद दूसरे आरोपी ने रविंद्र की उंगली से हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल और करीब 24 सौ रूपये छीन लिए. उसके बाद बाइक सवार आरोपी बाइक छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद रविंद्र ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रविंद्र की शिकातय पर लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही साथ ही आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details