हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अफवाह फैलाने वाले सावधान! DGP ने पुलिस को दिया 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाने का निर्देश - डीजीपी हरियाणा सोशल मीडिया

डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी राज्य में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करते हुए कानून व्यवस्था के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करें, विस्तार से पढ़ें-

dgp directed to sps and cp of all districts of haryana to adopt zero tolerance against rumours
मनोज यादव, डीजीपी

By

Published : Apr 7, 2020, 9:07 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने सभी जिलों के सीपी/एसपी को निर्देश दिया कि वे अफवाहें फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास के खिलाफ 'जीरो टोलरेंस' नीति अपनाएं. सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं.

पुलिस को हमेशा सतर्क रहने के दिए निर्देश

सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी राज्य में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करते हुए कानून व्यवस्था के रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करें. पूजा स्थलों या किसी विशेष समुदाय के सदस्यों पर हमलों की कुछ कथित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए.

इस तरह की घटनाओं से ना केवल अफवाह फैलने बल्कि गलत सूचना से सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावित क्षमता होती है. साथ ही, इस तरह के प्रयास कोविड-19 के खिलाफ जारी राष्ट्रीय जंग से प्रशासन का ध्यान भी दूर करते हैं.

अभद्र भाषा लिखने वालों के खिलाफ भी हुआ केस

डीजीपी ने बताया कि कोविड-19 के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने अब तक 56 मामले दर्ज करके सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने के आरोप में 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

25 लोगों को किया गया है गिरफ्तार

धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं के संबंध में 12 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें अब तक 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर पर रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर फर्जी समाचार/अपमानजनक बयान फैलाने या सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर्स ने बनाया ऑटोमेटिक एंबू बैग, वेंटिलेटर के तौर पर हो सकता है इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details