पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनुपालना कर पुलिस का भरपूर सहयोग देने के लिए आमजन का धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी इस जंग को हम जीत जाएंगे.
डीजीपी ने प्रदेश के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा जारी हिदायतों की पालना करें. नागरिक बेवजह घरों से बाहर न निकलें और अगर किसी आवश्यक कार्य से निकलें तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर आए.
उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं से जुडे़ सभी लोग भी मास्क पहनना सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूरी तरह से पालन करें. इस प्रकार सभी नागरिक बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम में सहयोग करते हुए स्वयं और दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएगें.