पंचकूला: पकड़े गए आरोपियो में से एक आरोपी का नाम दिवनशू है और दूसरे का नाम अशोक है.चोरी के मामले में पकड़े गए इन दोनों आरोपियों को डिटेक्टिव टीम ने सेक्टर 11 की मार्किट से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिटेक्टिव टीम को बड़ी कामयाबी, लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - crimenews
गुरूवार के दिन डिटेक्टिव टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने सेक्टर 12A स्थित मकान नम्बर 967 में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का नाम दिवानशू है जो कि पंजाब के बलटाना का निवासी है और दूसरे आरोपी का नाम अशोक है जो हरियाणा के जिला जींद का निवासी है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 12 फरवरी को देर रात मकान नम्बर 967 में चोरी की थी और दोनों आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये दोनों आरोपी पंचकूला के सेक्टर 11 में चोरी का सामान बेचने गए थे.