पंचकूला:हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कल दुष्यंत चौटाला का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
पंचकूला की सीएमओ जसजीत कौर ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. फिलहाल दुष्यंत चौटाला की सेहत ठीक है और उन्हें होम आइसोलेट किया गया है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हुआ कोरोना, हुए होम आइसोलेट बता दें कि डिप्टी सीएम से पहले हरियाणा के कई मंत्री, सांसद और विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में सीएम मनोहर लाल कोरोना को मात देकर लौटे हैं. इसके अलावा बीते दिनों हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा और घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मिले कोरोना पॉजिटिव ये भी पढ़िए:बुजुर्ग और कोरोना मरीज बैलेट पेपर से करेंगे मतदान, संवेदनशील बूथों की मैपिंग शुरू
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को पंचकूला में 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कोरोना से ग्रस्त 2 और मरीजों की मौत हुई है. सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. सीएमओ ने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में 628 कोरोना के एक्टिव केस हैं और पंचकूला में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि 5500 से ज्यादा मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं.