हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लाल किले पर जो हिंसा हुई उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन - satyendra jain red fort violence

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लाल किले पर हुई हिंसा के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने वहां पर तिरंगे की झगह दूसरा झंडा फहराया वो बीजेपी के लोग थे.

satyendra jain farmers protest
satyendra jain farmers protest

By

Published : Jan 30, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:08 PM IST

पंचकूला: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शनिवार को पंचकूला पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वो आशा करते हैं कि देश महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलेगा. उन्होंने कहा कि कल एक दुखद घटना देश के इतिहास में हुई है, क्योंकि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का सरकार ने पानी बंद कर दिया. उन्होंने इसे अमानवीय कृत्य बताया और कहा कि देश में ऐसा कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दुनिया में देश की बदनामी करवाई है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-राकेश टिकैत का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला

26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना पर उन्होंने कहा कि लाल किले के गेट मोटे-मोटे होते हैं, लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आया कि उस दिन लाल किले के गेट आखिर खुले कैसे. उन्होंने कहा कि अगर गेट बंद होते तो उपद्रवी अंदर नहीं दाखिल हो सकते थे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तिरंगे की जगह दूसरा झंडा लहराया है वो भाजपा के ही लोग थे. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढे़ं-26 जनवरी के दिन लाल किले पर हिंसा कैसे हुई? सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा- कुमारी सैलजा

सत्येंद्र कुमार जैन ने कहा कि सरकार देश को रिवर्स गियर पर ले जा रही है और फ्रंट में देखकर गाड़ी को नहीं चला रही. सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को लोगों और किसानों के बीच में हुई झड़प पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने किसानों के साथ पत्थरबाजी कि वa लोग बीजेपी के लोग थे ना कि आम लोग थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर के किसानों के साथ झड़प की थी.

6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी 'आप'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि वो शिमला में प्रदेश का कार्यालय खोलने जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी देश के 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी और उन राज्यों में हिमाचल प्रदेश भी रहेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले निकाय चुनाव, जिला पंचायत चुनाव, गांव के प्रधान इलेक्शन आम आदमी पार्टी लड़ेगी और इसकी समीक्षा की जा रही है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details