पंचकूला: शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से पंचकूला में धरने पर बैठे कंप्यूटर टीचर्स के डेलिगेशन की मुलाकात मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ हुई. मुलाकात में प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आचार संहिता लगने से पहले कंप्यूटर टीचर्स के मामले को सुलझा लिया जाएगा.
इस मामले में कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि शिक्षा विभाग में 3216 कंप्यूटर टीचर्स का असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर समायोजन करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उन्हें कहा कि वे जुबान देते है कि काम कर रहे कंप्यूटर टीचर्स को अचार संहिता से पहले शिक्षा विभाग में असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर समायोजित कर दिया जाएगा. मुलाकात के बाद धरना स्थल पर वापस पहुंचे कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उन्हें आश्वासन दिया है अब देखते हैं कि कब तक हमें शिक्षा विभाग में समाहित किया जाएगा.