पंचकूला: नगर निगम के चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है. पंचकूला में भी नगर निगम के चुनाव को लेकर मतदान जारी है. पंचकूला में जहां 89 उम्मीदवार मैदान में है वही 98 बूथ हाइपर सेंसटिव और 30 सेंसिटिव है. कुल 275 बूथों पर 1301 पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. इस बीच पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा भी लगातार बूथ पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसी भी तरह की स्थिति ना बिगड़े इस पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि सुबह 7 बजे मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू हुई और 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. मोहित हांडा ने बताया कि सेंसटिव और सुपर सेंसटिव बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.