पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचकूला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा अचानक नागरिक अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर, पीएमओ सरिता यादव सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे. दौरे के दौरान उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मेडिकल टीम से बातचीत की और जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इस संबंध में सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारियां हैं. इसका जायजा लेने के लिए उपायुक्त अस्पताल आए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मेडिकल टीम के साथ उन्होंने मीटिंग की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.