हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला उपायुक्त की अपील: घर में रहकर ही करें छठ पूजा - पंचकूला डीसी बैठक छठ पूजा समिति

छठ के त्योहार को लेकर जिला उपायुक्त मुकेश कुमार ने छठ पूजा समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की.

DC of Panchkula held a meeting with Chhath Puja officials
DC of Panchkula held a meeting with Chhath Puja officials

By

Published : Nov 13, 2020, 10:03 PM IST

पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय में छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की. बैठक में छठ पूजा समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे. समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा को लेकर आग्रह करते हुए कहा कि छठ पूजा पर्व के लिए कौश्लय नदी व घग्गर नदी पर लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं जाये ताकि सभी छठ पूजा पर्व को भलीभांति मना सकें.

उपायुक्त ने जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिलावासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व घर में ही मनाएं. कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले इसलिए छठ पूजा के लिए घरों में बैठकर पूजा करें और आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचा सकता है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शुक्रवार को मिले 2688 नए केस

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के साथ बैठक में छठ पूजा समिति के प्रधान कांशी नाथ, उप-प्रधान चन्देश्वेर चौरसिया, महासचिव इन्द्रजीत चौरसिया, उप-प्रधान विनय पांडे, कैशियर संजय पांडे, सदस्य जगननाथ पंडित, दिनेश चौरसिया, विनोद चौरसिया, मोहन यादव, संजय पंडित, विनोद कुशवाहा, राजिन्द्र नूनीवाल, अशोक कुमार और बिन्दा पंडित मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details