पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने लघु सचिवालय में छठ पूजा पर्व को लेकर बैठक की. बैठक में छठ पूजा समिति, पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद थे. समिति के सदस्यों ने उपायुक्त से आगामी छठ पूजा को लेकर आग्रह करते हुए कहा कि छठ पूजा पर्व के लिए कौश्लय नदी व घग्गर नदी पर लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं जाये ताकि सभी छठ पूजा पर्व को भलीभांति मना सकें.
उपायुक्त ने जनता से अपील है कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों व जिलावासियों की सुरक्षा को देखते हुए छठ पूजा पर्व घर में ही मनाएं. कोरोना संक्रमण ज्यादा ना फैले इसलिए छठ पूजा के लिए घरों में बैठकर पूजा करें और आपस में ही भाईचारे व खुशियों का संदेश दें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्वयं और दूसरों को भी कोरोना महामारी से बचा सकता है.