पंचकूला: सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है जोकि मूल रूप से पंचकूला के गांव खड़क मंगोली का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने घग्घर पुल के पास गश्त के दौरान इस युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया की जब आरोपी पुल से गुजर रहा था तो पुलिस को देख उसने अपना रास्ता बदल लिया. जिसके बाद शक होने पर आरोपी की तलाशी ली गई तो इसके पास से हथियार बरामद हुआ.
पंचकूला में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर सिंह ने बताया कि जब आरोपी का पीछा किया गया तो वो भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान आरोपी को पकड़ कर की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़िए:जगाधरी में पंडित की हत्या का मामला, परिजनों ने किया हंगामा
क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर का कहना है कि 2 दिनों के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी की वो इस हथियार को कहां से और किस मकसद से लेकर आया था.