पंचकूला:जिले की क्राइम ब्रांच (crime branch panchkula) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लगातार क्षेत्र में चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने जेल से बेल पर आए आरोपी से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. वहीं मामले को लेकर डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी क्राइम अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच-26 के टीम ने एक आरोपी को रायपुर रानी थाना क्षेत्र से 2 अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार (panchkula police arrested accused) किया है.
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू रायपुररानी निवासी के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को रायपुररानी क्षेत्र में गश्त पर थी. उसी दौरान खगेंसरा की तरफ से एक व्यक्ति हाथ में बैग लिये आता दिखाई दिया. जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस की टीम ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने लगे. तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध दो पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए.