हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूल की महिला डॉक्टर पूनम भार्गव को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा - poonam bhargav in panchkula court

आरोपी महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव और उसकी साथी फोर्थ क्लास कर्मचारी बलजिंदर कौर का एक स्टिंग हुआ था जिसमें आरोपी महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव पैसे लेकर गर्भपात करने की बात कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

corrupt lady doctor poonam bhargav
corrupt lady doctor poonam bhargav

By

Published : Mar 21, 2020, 6:58 PM IST

पंचकूला: गर्भपात करने के एवज में रुपये लेने के मामले में गिरफ्तार महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव को शनिवार को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर को 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. रिमांड के दौरान पुलिस महिला डॉक्टर पूनम भार्गव से पूछताछ करेगी.

बता दें कि मामले में आरोपी महिला गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव और उसकी साथी फोर्थ क्लास कर्मचारी बलजिंदर कौर पर जांच के बाद पीएनडीटी एक्ट और भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पंचकूल की महिला डॉक्टर पूनम भार्गव को कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा

पुलिसकर्मी शिवानी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर से पूछताछ के दौरान उसकी साथी फोर्थ क्लास कर्मचारी बलजिंदर कौर को गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी और यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी महिला डॉक्टर किस जगह से गर्भपात करने की दवाइयां लेकर आती थी

ये था पूरा मामला
विनय अरोड़ा और अमनदीप सिंह महिला साथी सहित 17 फरवरी को सेक्टर-16, पंचकूला डिस्पेंसरी पहुंचे. वहां महिला डॉक्टर ने उन्हें सिविल अस्पताल-6 में गर्भपात होने की जानकारी दी.

17 फरवरी को शिकायतकर्ता पक्ष सिविल अस्पताल पहुंचा. यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बलजिंदर कौर ने उन्हें डॉ. पूनम भार्गव से मिलवाया. 17 फरवरी को ही आरोपी डॉ. पूनम भार्गव और शिकायतकर्ताओं के बीच बीस हजार रुपये के एवज में गर्भपात की डील हुई. 17 फरवरी को शिकायतकर्ता डॉ. पूनम के सेक्टर-16 स्थित घर गए. वहां उन्होंने डॉ. को आठ हजार रुपये दिए और वीडियो भी बनाई. वीडियो में डॉ. पूनम नोट गिनती नजर आ रही हैं

ये भी पढ़िए:CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आरोपी डॉ. उन्हें 17 फरवरी को ही पूरी रकम देने को विवश कर रही थी लेकिन उन्होंने किसी प्रकार उनकी शेष रकम की मांग को टाला.
सिविल अस्पताल की जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 24 फरवरी को आरोपी डॉ. पूनम और बलजिंदर कौर के खिलाफ आईपीसी सहित एमटीपी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details