हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में हुई टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मियों को लगी पहली वैक्सीन - पंचकूला कोरोना वैक्सीनेशन

एनएचएम के डायरेक्टर बीके बंसल ने बताया कि पंचकूला में भी कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. आज पंचकूला में तीन जगहों पर कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई है.

corona vaccination program starts panchkula
पंचकूला में हुई टीकाकरण की शुरुआत

By

Published : Jan 16, 2021, 1:22 PM IST

पंचकूला:देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में पंचकूला की सेक्टर 4 सिविल डिस्पेंसरी में राज्य सर्जरी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा समेत स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

पंचकूला में तीन जगह कोविड-19 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें रायपुर रानी, पंचकूला सेक्टर 21 के अल्केमिस्ट अस्पताल और पंचकूला सेक्टर 4 किए गवर्नमेंट सिविल डिस्पेंसरी में इसकी शुरुआत हुई. इस दौरान एनएचएम के डायरेक्टर बीके बंसल ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है और विभाग इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है.

पंचकूला में हुई टीकाकरण की शुरुआत

एनएचएम के डायरेक्टर बीके बंसल ने बताया कि पंचकूला में भी कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. आज पंचकूला में तीन जगहों पर कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई है, जबकि हरियाणा में 77 साइट्स हैं जहां कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

बीके बंसल ने बताया कि डिजिटली इसकी शुरुआत हुई है. टीकाकरण की जानकारी लाभार्थियों को फोन पर दी जाएगी. इसके बाद 28 दिनों के बाद अगली डोज दी जानी है, उसकी भी जानकारी मैसेज के माध्यम से भेजी जाएगी. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की 67 लाख डोज अभी तक पहुंची है.

ये भी पढ़िए:प्रदेशभर में टीकाकरण की शुरुआत, गुरुग्राम में सफाई कर्मी को लगा कोरोना का पहला टीका

बीके बंसल ने बताया कि 700 के करीब कोल्ड चैन पॉइंट हैं, जबकि स्टेट लेवल पर और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी वैक्सीन स्टोर हैं. सभी डिस्ट्रिक्ट में वैक्सीन वैन दी गई हैं. बीके बंसल के अनुसार प्रदेश में 2 लाख हेल्थ वर्कर्स हैं. सोमवार से फिर इसकी शुरुवात होगी और पहला चरण 3 से 4 दिन में पूरा कर लिया जाएगा.

  • श्रेणी 1- हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.
  • श्रेणी 2- नगरपालिका और स्वच्छता वर्कर्स, राज्य और केंद्रीय पुलिस बल, नागरिक सुरक्षा, सशस्त्र बल, राजस्व के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.
  • श्रेणी 3- 50 वर्ष से अधिक आयु और 50 वर्ष की आयु से कम की आबादी, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details