हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 25 सौ के पार पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग पंचकूला रोजाना करीब 1000 टेस्ट कर रहा है. टेस्टों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और संख्या भी बढ़ती जा रही है.

corona update news panchkula
corona update news panchkula

By

Published : Sep 3, 2020, 2:25 PM IST

पंचकूला: जिले में गुरुवार को 172 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 1 मरीज की मौत भी हुई है. पंचकूला सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग पंचकूला रोजाना करीब 1000 टेस्ट कर रहा है. टेस्टों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और संख्या भी बढ़ती जा रही है. सीएमओ ने बताया कि 116 कोरोना संक्रमित मरीज़ एंटीजन टेस्ट के तहत पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 56 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट RT-PCR टेस्ट के तहत पॉजिटिव आई है. कुल मिलाकर 172 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

पंचकूला में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 172 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विभिन्न सेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीज़ शामिल हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं. डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. विभाग सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें. बता दें कि पंचकूला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25 सौ से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के आसपास पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details