पंचकूला: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 12422 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए हैं. जिनमें 12153 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए है. इसके अलावा 40 व्यक्तियों के नमूनों का परिणाम आना बाकी है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को जिले में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 141 हो चुकी हैं. जिसमें से एक्टिव केस 29 हैं. जिन 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 4 पंचकूला के मरीज हैं और 1 मरीज पंजाब राज्य से है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 5 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और इन 5 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके.