हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 131 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 22 - कोरोना अपडेट न्यूज पंचकूला

वीरवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 131 हो गई है. जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई गई हैं.

Corona Update news panchkula
Corona Update news panchkula

By

Published : Jul 10, 2020, 7:17 AM IST

पंचकूला: जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 11849 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए हैं. जिसमें से 11597 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अभी 34 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. वीरवार को जिले में 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से सेक्टर-7, सेक्टर-19 और आदर्श कॉलोनी में एक-एक मामला सामने आया है.

इन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ लगते इलाके बफर जोन रहेंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 132 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 108 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 60 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं.

उपायुक्त ने बताया कि जिले के 880 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 21 व्यक्तियों में से 2 पल्लवी, 14 पार्क रॉयल, 1 सिराज होटल सेक्टर 10 और 4 कोरोना मरीजों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें- देश में हरियाणवी सबसे ज्यादा बेरोजगार, अर्थशास्त्री बोले- 2 महीनों में और बिगड़ सकते हैं हालात

वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो सूबे में अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 679 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रमित मरीजों की संख्या 19,369 हो गई है.

गुरुवार को मिले 679 नए मरीज

गुरुवार को प्रदेश में 679 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4,572 हो गया है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 182 फरीदाबाद, 151 गुरुग्राम, 85 सोनीपत, 51 भिवानी, 46 रोहतक, 34 अंबाला, 24-24 करनाल-पलवल, 21 पानीपत, 16 झज्जर, 14 सिरसा में मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details