पंचकूला: जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 11849 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए हैं. जिसमें से 11597 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अभी 34 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है. वीरवार को जिले में 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से सेक्टर-7, सेक्टर-19 और आदर्श कॉलोनी में एक-एक मामला सामने आया है.
इन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ लगते इलाके बफर जोन रहेंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 132 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 108 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 60 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 880 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 21 व्यक्तियों में से 2 पल्लवी, 14 पार्क रॉयल, 1 सिराज होटल सेक्टर 10 और 4 कोरोना मरीजों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.