पंचकूला: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 10055 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इनमें से 9820 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 30 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आना बाकी हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि वीरवार को जिले में 10 मामले पॉजिटिव पाए गए. जिनमें 4 मामले अन्य जिलों से संबंधित हैं. इसमें तीन चंडीगढ़ और एक पंजाब से संबंधित है.
उपायुकत मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला सेक्टर-17 से दो, प्रीतम कॉलोनी गांव मड्डावाला में एक, न्यू विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर में एक, हाउसिंग बोर्ड कालका में एक, इंदिरा कॉलोनी पंचकूला में एक मामला पॉजिटिव सामने आया है. जिले में अब तक 119 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 91 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं और बाकि व्यक्तियों का इलाज जारी है. इसके अलावा 59 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं.