हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: 113 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, एक्टिव केस 21 - कोरोना पॉजिटिव केस पंचकूला

पंचकूला में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो गई हैं. इनमें एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 21 है.

corona update in panchkula
corona update in panchkula

By

Published : Jul 2, 2020, 7:29 AM IST

पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग पंचकूला ने कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9854 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं. इनमें से 9639 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए. इसके अलावा 21 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि बुधवार को पंचकूला सेक्टर 5 में एक पॉजिटिव मामला पाया गया है. इसके अलावा एक पॉजिटिव दिल्ली और एक चंडीगढ़ से सामने आया है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 113 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 91 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गए हैं और बाकि मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 55 अन्य जिलों और राज्यों के मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 व्यक्तियों कि घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 401666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1106 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. विदेश से आने वाले 33 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटाइन किया गया है, इसमें 10 पल्लवी होटल, 10 पार्क रॉयल, 4 सूद भवन, 8 सिराज होटल तथा एक लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-झज्जर सरकारी अस्पताल के 3 डॉक्टर सहित 5 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

बात सूबे की करें तो हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. बुधवार तक प्रदेश में 14941 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. प्रदेश में अबतक 14941 मरीजों में से 10499 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं.

बुधवार को मिले 393 नए मरीज

बुधवार को प्रदेश में 393 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4202 हो गया है. प्रदेश में बुधवार को फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 116, भिवानी में 26, रोहतक में 22 और करनाल में 14 मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details