पंचकूला:स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचकूला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9466 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इनमें से 9216 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा 59 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 111 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 79 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, बाकी मरीजों का इलाज अभी जारी है. इसके अलावा 53 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के नमूने भी पॉजिटिव आए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग और 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1248 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 28 व्यक्तियों को होटलों में क्वारंटीन किया गया है.