पंचकूला:केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को रैपिड टेस्ट शुरू करने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद आज से हरियाणा में साउथ कोरियन किट के जरिए कोरोना के रैपिड टेस्ट किए जाएंगे. बता दें कि हरियाणा सरकार मानेसर स्थित साउथ कोरिया कंपनी की ओर से मिले 25 हजार रैपिड किट का इस्तेमाल करेगी.
आज से शुरू होने जा रहे रैपिड टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सूरजभान कंबोज से बताया कि हरियाणा में साउथ कोरियन किट के जरिए कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएमओ को इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं और जहां भी रैपिड टेस्ट किट के इस्तेमाल की जरूरत होगी,वहां टेस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़िए:कोरोना: आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कई अहम फैसले