हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव चोर ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग - panchkula corona update

पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव चोर ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. देर रात चोर ने कोविड-19 केयर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Corona positive thief tried to commit suicide in Panchkula
Corona positive thief tried to commit suicide in Panchkula

By

Published : Aug 31, 2020, 12:27 PM IST

पंचकूला: शहर में एक कोरोना पॉजिटिव चोर ने खुदकुशी का प्रयास किया. पंचकूला के सेक्टर 14 के बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव आरोपी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हालांकि इस हादसे में उसकी मौत नहीं हुई है. वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

कोरोना पॉजिटिव चोर ने की खुदकुशी की कोशिश

कोरोना पॉजिटिव चोर ने देर रात खुदकुशी करने की कोशिश की है. उसको गंभीर चोटें आई हैं और उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया है. यह देखकर वहां मौजूद मरीजों में दहशत फैल गई. कुछ दिन पहले चोरी के मामले में सेक्टर-25 डिटेक्टिव स्टाफ ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. ऐहतियात के तौर पर इसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव चोर ने की खुदकुशी की कोशिश, देखें वीडियो

तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

कोरोना उपचार के लिए उनसे पंचकूला के सेक्टर 14 के कोविड-19 केयर में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब इस आरोपी व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. मौके पर पहुंचे एसीपी राज कुमार ने बताया कि तीसरी मंजिल से कूदने वाला व्यक्ति चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. उन्होंने कहा कि खुदकुशी करने की कोशिश करने के कारणों का अभी नहीं पता चल पाया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: सीएम मनोहर लाल की सेहत में सुधार, आज फिर से होगा कोरोना टेस्ट

भागने की फिराक में था चोर!

पुलिस का कहना है कि ये क्रिमिनल व्यक्ति है और इन परिस्थितियों में आदमी क्या सोच रहा था. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास था, या फिर पुलिस कस्टडी से भागना चाहता था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details