हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान से लौटा कोरोना पॉजिटिव जमाती हुआ ठीक, ताली बजाकर मेडिकल स्टाफ ने दी विदाई - पंचकूला कोरोना पॉजिटिव जमाती डिस्चार्ज

पंचकूला में एक और कोरोना मरीज ठीक हुआ है. डिस्चार्ज हुआ मरीज जमाती था. जो राजस्थान के सीकर से जमात में होकर आया था.

corona positive jamati discharge  panchkula
राजस्थान से लौटा कोरोना पॉजिटिव जमाती हुआ ठीक

By

Published : May 10, 2020, 12:32 PM IST

पंचकूला:पंचकूला में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है. कोरोना मरीजों के ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल स्टाफ का मनोबल भी बढ़ रहा है. रविवार को पंचकूला का एक और मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गया है.

बता दें कि डिस्चार्ज हुआ मरीज जमाती था. जो राजस्थान के सीकर से जमात में होकर आया था. वहीं आज जब मरीज को अस्पताल से घर के लिए रवाना किया गया तो उससे पहले मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उसे विदाई दी. इस दौरान मरीज ने बताया कि अस्पताल में उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. डॉक्टर्स ने उसका पूरा ध्यान रखा, जिसकी वजह से ही वो ठीक हो पाया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को अपने खर्चे पर उनके घर भेजेगी हरियाणा सरकार

गौरतलब है कि पंचकूला में अब करोना एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 2 रह गई है और ये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले 2 दिनों में सामने आए हैं. जिसमें से एक मरीज 20 साल का है जो पंचकूला की राजीव कॉलोनी का निवासी है. वहीं कोरोना की दूसरी मरीज एक महिला है जो सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में बतौर कुक कार्यरत थी. दोनों मरीजों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details