हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के कोरोना मरीज की पंचकूला के नागरिक अस्पताल में मौत

चंडीगढ़ निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की गुरुवार को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई. मृतक को 3 दिन पहले ही ज्यादा खराब हालत होने पर अस्पताल में पंचकूला नागरिक अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था.

Corona patient of Chandigarh dies in civil hospital of Panchkula
Corona patient of Chandigarh dies in civil hospital of Panchkula

By

Published : Jul 16, 2020, 8:38 PM IST

पंचकूला: नागरिक अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में एडमिट चंडीगढ़ निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की बुधवार देर रात मौत हो गई. इस मरीज की मौत की पुष्टि पंचकूला नागरिक अस्पताल की डॉक्टर मनकीरत कौर ने की है.

बताया जा रहा है कि 74 साल के मरीज मदनलाल 3 दिन पहले ही ज्यादा खराब हालत होने पर अस्पताल में एडमिट हुए थे. मदनलाल को कोविड इमरजेंसी में एडमिट किया गया था. जहां उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजे गए थे.

ये भी पढ़ें-पलवल में कोरोना संदिग्ध के अंतिम संस्कार पर हुआ बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

इसके बाद जब उनकी तबीयत खराब हुई तो मंगलवार रात करीब 10 बजे के बाद उन्हें कोविड के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद में बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन मदनलाल की तबीयत खराब होती चली गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

चंडीगढ़ के कोरोना मरीज की पंचकूला के नागरिक अस्पताल में मौत, देखें वीडियो

इसके बाद उनकी डेड बॉडी को पंचकूला नगर निगम के हवाले कर दिया गया है. जिसके बाद पंचकूला नगर निगम ने मदनलाल के शव को चंडीगढ़ नगर निगम को सौंप दिया है. अब नगर निगम प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details