हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में बढ़ाई गई कंटेनमेंट जोन की संख्या - पंचकूला कोरोना केस न्यूज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार ने इंदिरा कॉलोनी सेक्टर-17 की एमसी वाली गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन रहेगा.

containment zones has been increased in panchkula
containment zones has been increased in panchkula

By

Published : Jul 3, 2020, 8:24 AM IST

पंचकूला: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने इंदिरा कॉलोनी सेक्टर-17 एमसी वाली गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ लगता क्षेत्र बफर जोन में रहेगा. उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन की ऑल ओवर इंचार्ज शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा रहेंगी. एसडीई एमपी शर्मा उनकी सहायता करेंगे.

इसके अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर की निगरानी में रोगियों को आईसोलेट किया जाएगा. इसके अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी. सांस और फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं और नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों के कंटेक्ट में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे.

पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें. जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर, हाउसिंग बोर्ड कालका और गांव मारनवाला में कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज करेंगे. इसके साथ ही गांव के सरंपच कूड़े का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगें. पशुपालन विभाग के उपनिदेश इस क्षेत्र में चारे का प्रबंध करेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details