हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-27 में वृद्धाश्रम भवन निर्माण का किया शुभारंभ - panchkula gyanchand gupta oldage home

मंगलवार को पंचकूला में वृद्धाश्रम का शुभारंभ किया गया. इस खास मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को हर सुख-सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

construction of panchkula old age home started
construction of panchkula old age home started

By

Published : Jun 16, 2020, 8:46 PM IST

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-27 में बनने वाले वृद्ध आश्रम के भवन के कार्य का शुभारम्भ किया. विधानसभा अध्यक्ष ने नारियल तोड़कर इस भवन के कार्य का शुभारम्भ किया. साथ ही इसके लिए निगम के अधिकारियों को निश्चित समय अवधि में पूरा करने और उच्च क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए.

उन्होंने निगम की ओर से तैयार किए गए नक्शे का बारिकी से अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि ये भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि लगभग 11 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस सात मंजिला भवन के बन जाने से पंचकूला के बुजुर्गों को बेहतरीन स्थान मिलेगा.

इन सुविधाओं से लैस होगा वृद्धाश्रम

इसके साथ जिले में मुख्यमंत्री की एक ओर घोषणा भी पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिले में अधिकांश घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया है और बची घोषणाएं भी पूरी की जा रही हैं. गुप्ता ने कहा कि वृद्धाश्रम सीनियर सिटीजन के रहने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त होगा. इसके बेसमेंट में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी और ग्राउंड फ्लोर पर चिकित्सकों के कमरे, डाइनिंग एरिया, रसोईघर के अलावा प्रतिक्षा कक्ष बनाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रथम मंजिल में कमरे व जिम की भी सुविधा होगी, जिसमें बुजुर्ग नियमित रूप से व्यायाम भी कर सकेंगे. इस प्रकार इस स्थल में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा और सभी प्रकार की मनोरंजन की सुविधाएं भी बुजुर्गों को मिलेंगी, ताकि बुजुर्गों को अकेलेपन का एहसास न हो सके.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 80 कमरों से युक्त इस वृद्धाश्रम में 160 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था होगी और उनके लिए आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा 10 कमरे ऐसे बनाए जाएगें जिसमें दंपत्ति भी रह सकते हैं.

ये भी पढे़ं-बाजार खुलने के बाद भी ठप पड़ा रेडीमेड कपड़ों का कारोबार, बाजारों से गायब खरीददार

ABOUT THE AUTHOR

...view details