हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक - पंचकूला कांग्रेस महंगाई खिलाफ प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पंचकूला में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

congress protest against petrol diesel rices hike in panchkula
congress protest against petrol diesel rices hike in panchkula

By

Published : Jun 29, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:10 PM IST

पंचकूला: कोरोना संकट के बीच पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन में बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. इन बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पंचकूला में भी कांग्रेस ने बढ़ते दामों के खिलाफ रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि पंचकूला में कांग्रेस पार्टी ने कालका के विधायक प्रदीप चौधरी की अगुवाई में सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन, देखें वीडियो

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ी कीमतों ने जनता का तेल निकाल दिया है. उन्होंने बताया कि आज के समय में घरेलू सामान महंगा होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला: खराब जल निकासी से परेशान लोगों ने किया नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार को सोचना चाहिए. बता दें कि लगातार 22 दिनों से तेल के दाम बढ़ रहे हैं. इन 22 दिनों में पेट्रोल करीब 10 रुपये और डीजल करीब 12 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, जिससे आम आदमी बेहाल है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details