हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: अपनी मांगों को लेकर फिर सामने आए कंप्यूटर टीचर, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पंचकूला में मंगलवार को कंप्यूटर टीचर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग कर कंप्यूटर टीचर्स को उपायुक्त कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोक लिया.

कंप्यूटर टीचर्स

By

Published : Sep 3, 2019, 9:35 PM IST

पंचकूला:शिक्षा विभाग में 3216 असिस्टेंट टीचर की सेंक्शनड पोस्ट पर समायोजित किये जाने की मांग को लेकर कंप्यूटर टीचर्स ने पंचकूला में प्रदर्शन किया. बार-बार आश्वासनों से तंग आ चुके प्रदेश भर के सैकड़ों कंप्यूटर टीचर एक बार फिर पंचकूला की सड़कों पर उतरे और पंचकूला उपायुक्त कार्यालय की ओर रवाना हुए, लेकिन पंचकूला पुलिस ने उपायुक्त कार्यालय से पहले ही सभी कंप्यूटर टीचर्स को रोक लिया. जिसके बाद मौके पर पंचकूला के सिटी मजिस्ट्रेट गगनदीप सिंह पहुंचे और कंप्यूटर टीचर्स को शांत करवाया.

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट गगनदीप सिंह ने प्रदर्शनकारियों के प्रधान बलराम धीमान की बात सीएम हाउस में करवाई. जिसके बाद कंप्यूटर टीचर्स के चार सदस्य शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मुलाकात के लिए चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर बुलाया गया है.

कंप्यूटर टीचर्स ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, देखें वीडियो

कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि कंप्यूटर टीचर्स के चार सदस्यीय शिष्टमंडल को मुलाकात के लिए चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है. प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि यदि शनिवार तक कंप्यूटर टीचर्स की मांग को नहीं माना गया तो सभी कंप्यूटर टीचर 8 सितंबर को पंचकूला में परिवार सहित एकत्रित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details