हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: कंप्यूटर टीचर्स ने किया प्रदर्शन, जला दी एक्सटेंशन लेटर्स की प्रतियां - haryana computer teachers news

शिक्षा विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर कंप्यूटर टीचर्स ने पंचकूला की सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक्सटेंशन लेटेस्ट की प्रतियों को भी जलाया.

अपनी मांगों को लेकर कंप्यूटर टीचर्स ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2019, 7:02 PM IST

पंचकूला: शिक्षा विभाग में समायोजित किये जाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से पंचकूला में धरना दे रहे कंप्यूटर टीचर ने एक बार फिर पंचकूला की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. सड़कों पर उतर सभी कंप्यूटर टीचर्स ने जिला सचिवालय के बाहर पहुंचे और जिला सचिवालय का घेराव किया. जिला सचिवालय का घेराव करके कम्प्यूटर टीचर्स ने एक्सटेंशन लेटर की प्रतियों को जलाया. एक्सटेंशन लेटेस्ट की प्रतियों को जलाने के बाद जैसे ही कंप्यूटर टीचर्स ने जिला सचिवालय में दाखिल होने की कोशिश की, उसी समय पंचकूला पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

अपनी मांगों को लेकर कंप्यूटर टीचर्स ने किया प्रदर्शन

टीचर्स और पंचकूला पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की

इस दौरान कंप्यूटर टीचर्स और पंचकूला पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई. आपको बता दें कि सरकार ने कंप्यूटर टीचर्स के अनुबंध को बढ़ा दिया था. लेकिन सरकार की ओर से अनुबंध बढ़ाने से कंप्यूटर टीचर्स नाराज चल रहे है. कंप्यूटर टीचर्स की मांग है कि सरकार उन्हें शिक्षा विभाग में समायोजित करें. इस मामले में कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान बलराम धीमान ने बताया था कि शिक्षा विभाग में 3216 कंप्यूटर टीचर्स का असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर समायोजन करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उन्हें कहा कि वे जुबान देते है कि काम कर रहे कंप्यूटर टीचर्स को अचार संहिता से पहले शिक्षा विभाग में असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर समायोजित कर दिया जाएगा.

पिछले 5 साल में कंप्यूटर टीचर कई बार पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं और हर साल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद फिर से नियुक्ति की मांग को लेकर वे कई बार पंचकूला में सड़कों पर उतरे हैं.

ये भी पढ़ें: पंचकूला: धरने पर बैठे कंप्यूटर टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details